Israel ने 100 दिन में मार गिराए 9000 से अधिक आतंकी, Hamas ने दागी 9000 मिसाइलें

येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel and Hamas war) को 100 से अधिक दिन बीत गए हैं। अब तक दोनों पक्षों के करीब 25 हजार लोगों की मौत (About 25 thousand people died) हो चुकी है। अब, इस्राइली सेना (Israeli army) ने सोमवार को नए आंकड़े जारी किए। इस्राइली सेना (Israeli army) के अनुसार, उन्होंने सात अक्तूबर से नौ जनवरी के बीच 9000 से अधिक आतंकवादियों (More than 9000 terrorists killed.) को ढेर कर दिया है। इस्राइली सेना ने ब्रिगेड स्तर के पांच कमांडरों में से दो को मार डाला है। साथ ही उन्होंने हमास के उप प्रमुख को भी लेबनान में मार डाला। इस्राइली सैनिकों ने इसके अलावा बटालियन स्तर के 19 कमांडर और 50 कंपनी कमांडरों को भी मौत के घाट उतार दिया है।

हमास के नौ हजार रॉकेट इस्राइल पहुंचे
इस्राइल ने बताया कि उन्होंने तटीय इलाके में लगभग 30,000 आतंकियों पर हमला किया और 2300 आंतकियों को निशाने पर ले लिया। हमास के आतंकियों ने नौ हजार रॉकेट लॉन्च किए, जो इस्राइल तक पहुंच सके। बाकी रॉकेट पट्टी में ही इधर-उधर गिए गए। इस्राइल ने युद्ध शुरू होेने के बाद से अब तक सीरिया और लेबनान में करीब 750 हवाई हमले किए। वहीं, सीरिया से 30 प्रोजेक्टाइल तो लेबनान से 2000 रॉकेट और मिसाइल इस्राइल पर दागे गए।

हमास ने 522 इस्राइली सैनिकों की ली जान
इस्राइली सुरक्षा बल ने बताया कि सात अक्तूबर से अब तक 522 सैनिक मारे गए। अब तक इस्राइल के 2500 से अधिक सैनिक घायल हो गए। 2500 में से 388 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं, तो वहीं, 672 मामूली रूप से घायल हुए हैं।

हमास ने अब तक 779 नागरिकों की हत्या की
एक दिन पहले रविवार को इस्राइल ने नागरिकों की हत्या के आंकड़े जारी किए थे। उन्होंने बताया कि हमास ने हमले के बाद से 779 नागरिकों की हत्या कर दी। इनमें 76 नागरिक अन्य देशों के थे। हमास के हमलों में 50,000 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं। इनमें 102 गंभीर रूप से घायल हैं तो वहीं 172 मामूली रूप से घायल हैं।

इस्राइली सुरक्षाबलों की कॉलेज में छापेमारी, हमास छात्र सेल के नौ संदिग्ध गिरफ्तार
इस्राइली सुरक्षा बलों ने बताया कि उन्होंने सोमवार को यहूदिया और सामरिया के आसपास छापेमारी की, जिसमें 17 वांछित संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हमास छात्र सेल से जुड़े नौ लोग शामिल हैं। आईडीएफ ने बताया कि उन्होंने शेकेम इलाके में स्थित अल नजाह विश्वविद्यालय में कार्रवाई की, जहां संदिग्ध छिपे हुए थे। सेना ने कल्किल्या में हमास आंतकियों के दो अवैध घरों को भी नष्ट कर दिया। सेना ने सात अक्तूबर से अब तक यहूदिया और सामारिया में लगभग 2600 आतंकवादियों को हिरासत में लिया है। इनमें से 1300 से अधिक आतंकियों का नाता हमास से है।

इस्राइल ने गाजा के दक्षिण, उत्तर व मध्य क्षेत्र पर किए हमले
हमास की तरफ से तीन बंधकों का नया वीडियो जारी किए जाने के बीच इस्राइल ने गाजा पट्टी के दक्षिण, उत्तर व मध्य क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 24 घंटे के दौरान इस्राइली हमलों में 132 लोग मारे गए और 252 लोग घायल हो गए। मारे गए फलस्तीनियों की संख्या 24,100 हो गई। जबकि 60,834 लोग घायल हो चुके हैं। हमास ने रविवार को तीन इस्राइली बंधकों का एक नया वीडियो जारी किया और इस्राइल सरकार से हवाई व जमीनी हमले रोकने का आग्रह किया। नोआ अर्गामानी (26), योसी शारबी (53) व इताई स्विरस्की (38) के 37 सेकंड का वीडियो इस कैप्शन के साथ समाप्त होता है- कल हम आपको इनके भाग्य के बारे में सूचित करेंगे। गत वर्ष सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमले के दौरान हमास ने 240 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से कुछ लोगों को रिहा कर दिया है।

Leave a Comment