Israel: PM नेतन्याहू की तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

तेल अवीव (Tel Aviv)। इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके सीने में दर्द की समस्या थी, जिसके बाद उन्हें रामत गान के शीबा मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल (Sheeba Medical Center Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं, उनके कार्यालय का कहना है कि वे अच्छी स्थिति में हैं।

उनके कार्यालय ने कहा कि उनका इलाज इस्राइल के तटीय शहर तेल अवीव के पास शीबा अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया। वहीं, इस्राइली समाचार वेबसाइट वाल्ला ने नेतन्याहू के करीबी एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा कि वे बेहोश हो गए थे, लेकिन अस्पताल में वह पूरी तरह से होश में थे। वे चलकर अस्पताल के इमरजेंसी रूम पहुंचे। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल वे बेहतर हैं। उनका चिकित्सीय मूल्यांकन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके पहले पांच अक्टूबर 2022 को भी उन्हें तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था। नेतन्याहू इस्राइल के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेता हैं। 73 साल के बेंजामिन नेतन्याहू दिसंबर 2022 में छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही वे पीएम मोदी के काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

Leave a Comment