आईएसएसएफ विश्व कपः भारत को मिला एक और कांस्य

– अंक तालिका में चीन 8 पदक के साथ शीर्ष पर

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल स्थित राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस (State Shooting Academy of Excellence) में चल रही 8वीं आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप (8th ISSF World Cup Shooting Championship) के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत (India) ने एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में 262.2 अंक अर्जित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। रूद्रांक्ष का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा पदक है। उन्होंने गुरुवार को भी मिक्स्ड इवेंट में अपने साथी नर्मदा राजू के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता था। भारत के ही हृदय हजारिका 208.7 अंकों के साथ छठवें स्थान पर रहे।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो आठ पदकों से साथ चीन शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि भारत एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुई 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चीन के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए पुनः स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। ची के शेंग लिहाओ ने स्वर्ण और डू लिंशु ने रजत पदक जीता। चीन ने प्रतियोगिता में अब तक 5 स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर भारत, तीसरे पर अजरबैजान, चौथे पर जर्मनी, पाँचवें पर हंगरी, छठवें पर अमेरिका और सातवें स्थान पर कजाकिस्तान है।

वहीं, शुक्रवार को महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत की रमीता ने 260.5 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। चीन की हुआंग यूटिंग ने 265.7 अंक के साथ स्वर्ण और यूएसए की मैरी टकर ने 261.2 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment