बारिश में यह खुले लेंगे जान, महापौर के वार्ड में ही लापरवाही

उज्जैन। बारिश नजदीक है लेकिन शहर में 6-6 फीट गहरे नाले खुले हुए हैं जो कि सड़कों पर हैं और यदि जल प्लावन हुआ तो मौतें हो सकती है, उज्जैन में पूर्व में भी ऐसे हादसे हुए हैं। उज्जैन के फ्रीगंज इलाके में इंदौर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर इन दिनों सड़क किनारे शहर के व्यस्ततम मार्ग पर खुले नालें लोगों की चिंता का विषय बन गए हैं।


फ्रीगंज के सिंधी कॉलोनी के सामने से लेकर मुनि नगर तालाब तक सड़क किनारे बने यह नाले करीब 6 फीट गहरे और 3 फीट चौड़े हैं। बारिश नजदीक है और ऐसे में लगातार तेज बारिश में जलभराव के समय यह खुले नाले जानलेवा साबित हो सकते हैं। इन नालों के दोनों और कई कालोनियां है और लोग इस व्यस्ततम मार्ग से गुजरते हैं। महापौर के वार्ड में इस तरह खुले हैं नाले।

Leave a Comment