Italy: मिलान के वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल

मिलान (Milan)। इटली (Italy) के मिलान (Milan) में शुक्रवार तड़के एक वृद्धाश्रम (Retirement home) में आग (huge fire) लगने से कम से कम छह लोगों की मौत (six people died) हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। विदेशी मीडिया ने इतालवी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती (injured admitted hospital) कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

अग्निशमन कर्मियों के अनुसार, आग मिलान के दक्षिणी आवासीय इलाके में ‘कासा देई कोनियुगी’ वृद्धाश्रम की पहली मंजिल पर एक कमरे में लगभग 1:20 बजे (स्थानीय समय) लगी। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दर्जनों लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिलान के मेयर ग्यूसेप साला (Giuseppe Sala) ने कहा कि इमारत के एक कमरे में आग पर काबू पा लिया गया है, जहां आग की लपटों से दो लोगों की मौत हो गई। मेयर ने कहा कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन अन्य पीड़ितों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, यह एक भारी क्षति है। यह बहुत बुरा हो सकता था।

मीडिया ने लोम्बार्डी की आपातकालीन सेवा के प्रमुख जियानलुका चियोडिनी (Gianluca Chiodini) का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि कम से कम 80 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। साथ ही 14 को गंभीर लेकिन गैर-जानलेवा चोटें थीं और लगभग 65 को हल्की चोटें लगी थीं।

Leave a Comment