जबलपुरः दीपावली पर इस बार खाइए एटम बम, चकरी, अनार और रॉकेट मिठाई

जबलपुर। क्या आपने कभी फुलझड़ी या रॉकेट का स्वाद (sparkler or rocket flavor) चखा है. क्या धमाका मचाने वाले एटम बम (atom bomb) को आप खाना पसंद करेंगे? बेशक बात शायद गले न उतरे लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक महिला बेकर ने ऐसी ही मिठाई बनायी हैं. उनकी कला का हर कोई दीवाना है. चॉकलेट बॉम्ब बनाने वाली ये महिला बेकर ज़ायका बढ़ाने वाले बम को इस दिपावली पर ऑनलाइन बेच रही हैं।

जबलपुर (Jabalpur) में इस बार दीपावली पर मिठाइयों (Deepawali Sweets) में नायाब प्रयोग हुआ। लड्डू-पेड़ा-गुलाब जामुन जैसी परंपरागत मिठाइयों के साथ इस दीपावली पर उन्होंने रॉकेट, चकरी, अनार और एटम बम के शेप की मिठाई बनायी हैं. इन्हें देखकर भले ही डर लगे लेकिन खाएंगे तो खाते ही रह जाएंगे।

तस्वीर में नजर आ रहे ये पटाखे खास हैं. ये जलाए नहीं जाते बल्कि खाए जाते हैं. इन पटाखों से हवा में प्रदूषण नहीं फैलता बल्कि मुंह में मिठास घोलते हैं. ये बम, चकरी, रॉकेट और अनारदाने दीपावली पर आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. इन पटाखों को जो भी खाता है स्वाद का दीवाना हो रहा है।

जबलपुर की केक मेकर शिवांगी सिंह ने इन पटाखों को बनाया है. दीपावली पर विशेष ऑर्डर पर ही यह पटाखा मिठाई बनाती हैं. शिवांगी का कहना है कोरोना वायरस की वजह से लोग बाजार का मीठा खाने के बजाए होममेड स्वीट्स पसंद कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने इस काम को शुरू किया है. केवल ऑर्डर पर ही इस तरह के आइटम बनाए जाते हैं।

बाजार तरह-तरह की मिठाइयों से सजे हैं. लेकिन आतिशबाजी के आकार की बनायी गयीं ये मिठाई लोगों को लुभा रही हैं. लोग दूर-दूर से ऑनलाइन ऑर्डर दे रहे हैं।

Leave a Comment