चुनाव से पहले बसपा विधायक रामबाई के रिश्‍तेदारों की बदली जेल

दमोह (Damoh)। दमोह के बहुचर्चित देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड (Devendra Chaurasia murder case) के मामले में लम्बे समय से दमोह जेल में बंद तीन बंदियों को अन्य जेलों में भेजने के आदेश जारी कर दिये गये है। ज्ञात हो कि पथरिया विधायक रामबाई सिंह (Patharia MLA Rambai Singh) परिहार के पति, देवर सहित परिजनों पर देवेन्द्र चौरसिया की हत्या का आरोप लगा है और यह सभी पूर्व में दमोह जिला जेल में बंद थे। कुछ माह पूर्व कुछ लोगों को हटा जेल भेज दिया गया था।


जेल नियमावली ,1968 के नियम 313 सहपठित नियम-एफ के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये जिला दमोह जेल में परिरूद्ध चंदू उर्फ कौशलेन्द्र पुत्र रब्बी सिंह परिहार को केन्द्रीय जेल सागर, गोलू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र सिंह परिहार को सब जेल हटा जिला दमोह एवं लोकेश पुत्र कडोरी पटेल को भोपाल केन्द्रीय जेल में भेजने के आदेश जारी किये गये हैं। ज्ञात हो कि पथरिया विधायक एवं वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी से पथरिया विधानसभा से 54 से चुनाव लड रही रामबाई सिंह परिहार को चुनाव पूर्व एक बडा झटका बताया जा रहा है। एजेंसी

Leave a Comment