कश्मीर (Kashmir)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अगले चरण का मतदान आगामी 20 मई को होना है। इस दिन कांग्रेस नेता राहुल (Rahul Gandhi, Smriti Irani, Rajnath Singh) गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गम चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिग्गजों में एक बड़ा नाम जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी है।
अब्दुल्ला बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उनकी जीत की राह उतनी आसान नहीं है। मुख्य मुकाबला हालांकि पीपुल्स कॉफ्रेंस के सज्जाद और उमर के बीच माना जा रहा है लेकिन, अब जेल में बंद एक इंजीनियर ने भी इसी सीट पर ताल ठोककर चुनाव रोचक बना दिया है।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है। कश्मीर की इस हाई प्रोफाइल सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। भाजपा ने बारामूल को मिलाकर कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन सीधे तौर पर नाम लिए बिना कुछ पार्टियों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार जरूर कर रही है। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने भी यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और लोन का समर्थन कर रही है, जबकि अब्दुल्ला इंडिया ब्लॉक के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।
रशीद दो बार के विधायक रह चुके हैं और टेरर फंडिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। एआईपी से जुड़े लोगों का दावा है कि पार्टी को रैलियों में पूरे उत्तरी कश्मीर में भारी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
गौरतलब है कि कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा और बडगाम के चार जिलों में 18 विधानसभा क्षेत्रों तक फैली बारामूला लोकसभा सीट पर 17.32 लाख से अधिक मतदाता हैं। 2024 के चुनाव में 2103 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 2019 के परिसीमन पूर्व लोकसभा चुनाव में यहां 34.89% मतदान दर्ज किया गया था, जो घाटी में सबसे अधिक था। इस बार चुनाव में भी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved