World Cup 2023-जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल टूर्नामेंट में कर सकते हैं वापसी

मुंबई (Mumbai)। भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बड़े और पॉजिटिव अपडेट्स सामने आए हैं। वर्ल्ड कप टीम (World Cup 2023) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।

बुमराह और राहुल को लेकर खबर यह है कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 के जरिए भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए कुछ समय मिलेगा, वहीं श्रेयस अय्यर की चोट पर थोड़ा संश्य बना हुआ है। मगर कहा जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे, मगर एहतियात के तौर पर बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को उनके कवर के रूप में तैयार कर रहा है।


एक रिपोर्ट के अनुसार इसी साल मार्च में अपनी पीठ की सर्जरी कराने वाले जसप्रीत बुमराह ने एनसीए में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और उनकी रिकवरी में अभी तक किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है। कहा जा रहा है कि भारत के आयरलैंड दौरे तक वह मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे, मगर टीम इंडिया का मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और बुमराह को रिकवर होने के लिए थोड़ा और समय देना चाहता है। इस वजह से भारतीय फैंस बुमराह को एशिया कप 2023 में ही वापसी करते हुए देख सकते हैं। बता दें, पिछले साल वापस उभरी पीठ की चोट के चलते बुमराह ने सितंबर से कोई मैच नहीं खेला है।

केएल राहुल के साथ भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। मई में आईपीएल 2023 के बीच उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। सर्जरी के बाद उन्होंने भी एनसीए में शारीरिक ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। अगर राहुल की रिकवरी शेड्यूल के हिसाब से चलती रही तो वो भी आयरलैंड दौरे तक मैच खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। मगर बीसीसीआई इस प्रमुख खिलाड़ी के साथ भी कोई रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है। बता दें, केएल राहुल ने जब से वनडे क्रिकेट में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है तब से वह टीम का अटूट हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कई मौकों पर पारी संभालने के साथ फीनिशर की भूमिका अदा की है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया का मैनेजमेंट केएल राहुल के साथ भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

अब अनिश्चितता सिर्फ श्रेयस अय्यर के मामले में है, जिनकी पीठ की सर्जरी अप्रैल में हुई थी। अय्यर भी इस समय राहुल और बुमराह के साथ एनसीए में हैं। अय्यर फिलहाल एनसीए में फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं और रिपोर्ट की मानें तो उन्हें स्किल ट्रेनिंग शुरू करने में अभी भी कुछ हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में उनकी वर्ल्ड कप में वापसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

बता दें, 28 वर्षीय यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से नंबर-4 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा था। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद वह कुछ सीरीज तक बाहर रहे थे, मगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान अय्यर फिर चोटिल हुए और इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी ही पड़ी। अगर अय्यर वर्ल्ड कप तक वापसी नहीं कर पाते उनकी जगह नंबर-4 पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को तैयार किया जा रहा है।

Leave a Comment