झारखंड: धनबाद की रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 3 की मौत, कई लोग फंसे

रांची: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले (Dhanbad District) के जोड़ा फाटक के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट (Ashirwad Tower Apartment) में तीसरे फ्लोर पर मंगलवार शाम भीषण आग (raging fire) लग गई. आग पर काबू पाने के लिए अग्निसमन की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं. आग लगने के बाद से अपार्टमेंट में काफी लोग फंसे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 3 की मौत हो गई है. 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

इस घटना के बाद से जिले के सभी थाना तथा पुलिस लाइन से विशेष अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है. साथ ही धनबाद के 50 से अधिक एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 100 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि, संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वहीं, इसके पहले झारखंड के हजारीबाग जिले में एक घर में आग लगने से उसमें मौजूद दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना प्रदेश की राजधानी रांची से 150 किलोमीटर दूर बरकट्ठा पुलिस थाना क्षेत्र के चेचकपी गांव में रविवार की देर रात हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आग लगी तब दोनों भाई-बहन सो रहे थे. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि मकान की छत फूस की बनी थी, जिसमें संभवत: बिजली के तार से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी थी. साथ ही अधिकारी ने बताया कि बच्चों के शवों की पहचान नहीं की जा सकी है और उन्हें हजारीबाग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना और बच्चों के मात-पिता की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है.

Leave a Comment