J&K: राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के तीन जवान शहीद

राजौरी (Rajouri)। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला (Major terrorist attack) हुआ है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद (Three army soldiers martyred.) हो गए हैं। आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर की रात से राजौरी के थानामंडी में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर इस ऑपरेशन साइट पर सेना के दो वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सेना का ये ऑपरेशन जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर अभी मुठभेड़ जारी है और आला अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “कड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात DKG में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आज शाम संपर्क स्थापित हो गया है और मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित सेना के 2 वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय है। जैसे ही वाहन टोपा पीर के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बता दें कि DKG और बुफलियाज के बीच का इलाका राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित है। यहां बेहद घना जंगल है।

Leave a Comment