J&K: पुंछ में LoC के पास जंगल में लगी आग, कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट

जम्मू (Jammu)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (Line of Control (LOC)) के पास जंगल में आग लगने से शुक्रवार रात कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट (Explosion in landmines) हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग कल शाम जिले के बालनोई और कृष्णागती सेक्टरों में लगी। इसके बाद सेना, स्थानीय लोगों और वन अधिकारियों को इस पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के पहाड़ी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। मेंढर सेक्टर के जंगलों में लगी आग के बाद कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों के साथ सेना और वन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

Leave a Comment