जोस बटलर ने IPL 2022 में पुरस्कारों से की रिकॉर्ड कमाई, यहां जानिए सब कुछ


नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इतिहास रच दिया. उनके लिए यह सीजन यादगार रहा. उन्होंने इस सत्र में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए. 15वें सीजन में रॉयल्स की टीम उपविजेता रही. बटलर को अपनी टीम को खिताब न जिता पाने का अफसोस रहा होगा. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्षमता के चलते सभी को प्रभावित किया.

राजस्थान की टीम भले ही खिताब न जीत पाई हो लेकिन बटलर ने पुरस्कार जीतने में झड़ी लगा दी. इस साल उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया. अगर पुरस्कार जीतने की कमाई से उनकी तुलना की जाए तो आईपीएल में इतनी धनराशि से बेहतरीन खिलाड़ी खरीदा जा सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस सीजन में बटलर ने पुरस्कारों के जरिए कितनी कमाई की.

आईपीएल 2022 के सीजन में जोस बटलर ने कुल 37 अवॉर्ड जीते. यह इस सत्र में किसी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा पुरस्कार हैं. जोस बटलर ने लीग स्टेज से शानदार शुरुआत की. हालांकि इस दौरान कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन वापसी की. जिसके चलते राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

3 बार रहे प्लेयर ऑफ द मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में जोस बटलर 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस दौरान उन्हें 2 बार यह पुरस्कार लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिला. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालिफायर-2 में वह तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. लीग स्टेज में मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर 1 लाख रुपये पुरस्कार में दिए गए. जबकि क्वालिफायर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 5 लाख रुपये इनाम में दिए गए.

आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में बटलर को 4 बार पावर प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि क्वालिफायर-2 के दौरान भी यह अवार्ड उन्हें मिला. इस तरह उन्होंने 5 बार यह खिताब जीता. इसके अलावा उन्हें सीजन का पॉवर प्लेयर घोषित किया गया. जिसके लिए प्रत्येक बार उन्हें 1 लाख रुपये मिले. बटलर को 4 बार लीग स्टेज में गेम चेंजर अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि प्लेऑफ के दौरान उन्हें 2 बार यह ईनाम मिला. इस तरह 6 बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता जिसके लिए उन्हें 6 लाख रुपये मिले. इसके अलावा बटलर इस सीजन के गेज चेंजर रहे. जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये दिए गए. उन्हें 2 बार सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. जिसके लिए हर बार उन्हें 1-1 लाख रुपये दिए गए.

सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए
जोस बटलर ने 7 बार मैच में सबसे अधिक चौके लगाने का पुरस्कार जीता. जिसके लिए हर बार उन्हें 1-1 लाख रुपये दिए गए. उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिेए गए. बटलर ने आईपीएल 2022 में कुल 83 चौके लगाए. इसके अलावा बटलर ने 5 बार एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पुरस्कार जीता. जिसके लिए उन्हें हर बार 1-1 लाख रुपये दिए गए.

उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पुरस्कार भी अपने नाम किया. जिसके लिए बटलर को 10 लाख रुपये मिले. उन्होंने 3 बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता. जिसके लिए उन्हे हर बार 1-1 लाख रुपये दिेए गए. वह सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी रहे. जिसके चलते उन्हें 10 लाख रुपये मिले.

Leave a Comment