ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 17 तारीख को कांग्रेस की बोरियां-बिस्तर बांध देना

पुनासा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) के लिए मतदान (vote) में अब 10 से भी कम समय बचे हैं। उससे पहले राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को मांधाता विधानसभा के पुनासा (Punasa) में चुनावी सभा (election meeting) करने पहुंचे। यहां बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल (Narayan Patel) के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने जनता से कहा कि 17 तारीख को ऐसा मतदान करना कि कांग्रेस (Congress) की बोरियां-बिस्तर बांध देना।

खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के पुनासा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा कि 17 तारीख को ऐसा ऐतिहासिक मतदान करना कि कांग्रेस की बोरियां–बिस्तर बांधकर और ताला लगाकर ओंकारेश्वर मंदिर के पास नदी में डाल देना। इसके साथ ही सिंधिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार एक हाथ में आध्यात्मिक विकास और दूसरे हाथ में औद्योगिक विकास लेकर चलती है।

उन्होंने कहा कि हम लगातार विकास के काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘लाडली बहना योजना’ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बहनों की चिंता की है। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की रक्षा, मध्य प्रदेश का विकास और मध्य प्रदेश की प्रगति बीजेपी ने सुनिश्चित की है और आगे भी करेगी।

Leave a Comment