कमलनाथ कल हेलीकॉप्टर से पहुँचेंगे..शहीद पार्क पर आमसभा

  • भाजपा सरकार को घेरेंगे एवं प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात करेंगे-चार घंटे रुकेंगे शहर में

उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे तथा वे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में शहीद पार्क पर आमसभा को सम्बोधित करेंगे। उज्जैन आते ही वे महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाएँगे। नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल सुबह 10 बजे हेलिकाप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे। सर्किट हाउस पर कुछ देर रूकने के बाद वे साढ़े 10 बजे महाकाल मंदिर में आएँगे और यहाँ भगवान के दर्शन करेंगे। लगभग आधा घंटा पूजन अर्चन के बाद वे सवा 11 बजे एक निजी होटल में खास लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कमलनाथ का काफिला शहीद पार्क पहुँचेगा और वे यहाँ कांग्रेस के महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवार के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान वे केन्द्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरेंगे।

आमसभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 1 बजे मीडियाकर्मियों से भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू होंगे। दोपहर 2 बजे वे उज्जैन से रवाना हो जाएँगे। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत उज्जैन से की थी। उन्होंने भी यात्रा के बाद आमसभा को संबोधित किया था। शिवराज की उज्जैन में आमसभा के बाद अगले दिन कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उज्जैन में आमसभा की घोषणा कर दी थी और रविवार को शहर कांग्रेस रवि भदौरिया, महापौर प्रत्याशी महेश परमार और अन्य नेताओं ने शहीद पार्क जाकर आमसभा स्थल का मुआयना भी किया था और वहाँ तैयारियाँ भी शुरु हो गई है। नगर निगम में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवारों को उम्मीद है कि कमलनाथ की सभा के बाद उज्जैन में उनके पक्ष में माहौल बन जाएगा।

Leave a Comment