गाजा युद्ध पर कमला हैरिस बोलीं- इंसानियत के नाते युद्ध विराम हो

वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (America’s Vice President Kamala Harris) ने गाजा में तुरंत युद्ध विराम (ceasefire) की मांग की है। कमला हैरिस ने इस्राइल से अपील भी की है कि वे गाजा में मानवीय मदद की मात्रा बढ़ाएं। कमला हैरिस ने गाजा के हालात को फलस्तीनी लोगों के लिए मानवीय आपदा करार दिया। 3 मार्च को अलबामा के सेलमा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ‘गाजा में लोग भूखे हैं और वहां हालात बेहद अमानवीय हैं। इस्राइल की सरकार को गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने की अपनी कोशिशों को बढ़ाने की जरूरत है और इसमें किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी।’


युद्धविराम की बातचीत क्या रुक गई है?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस्राइल की मांग पर भी हमास ने बंधकों के नाम बताने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते इस्राइल ने युद्धविराम को लेकर हो रही बातचीत से खुद को अलग कर दिया है। मिस्त्र की राजधानी काहिरा में कतर और मिस्त्र की मध्यस्थता में इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम पर बातचीत हो रही थी। जब इसे लेकर कमला हैरिस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समझौते पर चर्चा हो रही है और हमास को इस समझौते पर राजी हो जाना चाहिए ताकि बंधक अपने परिवार से मिल सकें और गाजा के लोगों को भी राहत मिल सके।

गाजा में मानवीय मदद पहुंचा रहा अमेरिका
गौरतलब है कि अभी तक इस्राइल हमास युद्ध पर अमेरिका ने इस्राइल का खुलकर समर्थन किया है। अमेरिका ने इस्राइल को हथियार भी उपलब्ध कराए हैं और साफ कहा है कि इस्राइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। हालांकि अब अमेरिका पर भी दबाव बढ़ रहा है। अरब देश लगातार अमेरिका पर गाजा में युद्धविराम को लेकर दबाव बना रहे हैं। साथ ही घरेलू स्तर पर भी सरकार पर बंधकों को छुड़ाने का दबाव है। ऐसे में कमला हैरिस के बयान को भी उसी दबाव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। अमेरिका ने गाजा में मानवीय मदद की मात्रा भी बढ़ाई है और युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिका ने हवाई जहाजों से गाजा में खाद्य सामान और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया।

Leave a Comment