Kangana Ranaut: ‘सम्मानित और उत्साहित हूं’, बीजेपी से टिकट मिलने के बाद बोलीं कंगना रनौत

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के लंबे समय से चुनाव लड़ने (contest elections)की चर्चा चल रही थी। आखिरकार उन्हें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के मंडी सीट(market seat) से टिकट (stamp)दे दिया है। रविवार की रात को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवीं लिस्ट जारी की जिसमें कंगना के नाम का भी ऐलान हुआ। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा।

एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

कंगना ने एक्स पर लिखा, ‘मेरा प्यारा भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हमेशा बिना किसी शर्त के मेरा समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा मुझे उम्मीदवार घोषित किया है। मैं हाईकमान के लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले का पालन करती हूं।’

 

कंगना ने आगे कहा, ‘आधिकारिक तौर पर मैं पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित हूं। उम्मीद करती हूं कि लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। धन्यवाद।’

जेपी नड्डा से की थी मुलाकात

इससे पहले एक्ट्रेस ने बीते साल दिसंबर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपने घर कुल्लू में मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। कंगना ने हमेशा से राजनीति में जाने की इच्छा जताई है।

आने वाली फिल्म

कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अन्य कलाकारों में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एखट्र सतीश कौशिक हैं।

Leave a Comment