अब नेटफ्लिक्स पर दिखेगा कपिल शर्मा का शो, सुनील ग्रोवर भी साथ आने को तैयार

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडियन कॉमेडी टीवी शोज (indian comedy tv shows) के फैन्स के लिए आखिरकार एक्साइटमेंट का वो डोज आ गया है, जिसका इंतजार कई सालों से किया जा रहा था. कॉमेडी के दो बड़े पिलर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फाइनली साथ आने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा अब अपने शो के साथ डिजिटल होने जा रहे हैं. अपनी गैंग के साथ अब वो नेटफ्लिक्स पर शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’.

इस शो का प्रोमो आ गया है और कपिल के साथ उनकी गैंग एक बार फिर से हंसी के फव्वारे लेकर तैयार नजर आ रही है. कपिल के साथ राजीव ठाकुर, कृष्णा, कीकू शारदा और अर्चना पूरण सिंह प्रोमो में नजर आ रहे हैं. मगर प्रोमो के एक फ्रेम में फिर से सुनील ग्रोवर का नजर आना इसे एक धमाकेदार चीज बना रहा है.

सुनील और कपिल ने की प्लेन से तौबा
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में कपिल के साथ उनके सारे साथी सेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ये लोग बैठकर डिस्कशन कर रहे हैं कि शो की अनाउंसमेंट कैसे की जाए कि एकदम आग ही लग जाए. अर्चना की राय है कि शो की अनाउंसमेंट टाइम्स स्क्वायर-बिग बेन-बुर्ज खलीफा पर पोस्टर के साथ कर दी जाए.

इसी सिलसिले में कृष्णा जब गेटवे ऑफ इंडिया से अनाउंसमेंट करने की सलाह देते हैं, तो चंदन अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि उनके आने से शो का बजट बढ़ गया है. जैसे ही इस डिस्कशन में ‘स्काई-राइटिंग’ का आईडिया निकलता है, सुनील ग्रोवर तुरंत कहते हैं- ‘प्लेन से दूर ही रहते हैं’.

यहां पर प्लेन में कपिल और सुनील के पंगे की तरफ इशारा किया गया है. इस पंगे के बाद से ही ये दोनों कॉमेडी स्टार्स कभी एकसाथ किसी प्रोजेक्ट में नहीं नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल के कुछ साथी है मिसिंग
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में जहां सुनील ग्रोवर का आना फैन्स के लिए सबसे बैद खुशी की बात है, वहीं उनके कुछ पुराने साथी भी शो से मिसिंग नजर आ रहे हैं. भारती सिंह और चंदन प्रभाकर जैसे कपिल के पुराने साथी इस बार उनके साथ नहीं दिखेंगे.

ये देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर दुनिया भर का कंटेंट देख रही ऑडियंस, कपिल के ट्रेडमार्क ह्यूमर पर किस तरह रियेक्ट करता है. या फिर कपिल डिजिटल ऑडियंस के हिसाब से अपने कंटेंट का लेवल चेंज करने वाले हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का इंतजार भी फैन्स के लिए बहुत लंबा नहीं होने वाला क्योंकि ये 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

Leave a Comment