फिल्मों के रिव्यू पर करण जौहर का बड़ा खुलासा, बोले- पैसे देकर खराब फिल्मों की करवाते हैं तारीफ

मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड (Bollywood) के मेकर्स (Makers) के बारे में कई बार यह बात कही जाती है कि अपनी फिल्मों को अच्छे रिव्यूज (movie review) और तारीफ करने के लिए लोगों को पैसे देते हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर उनके जरिए दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश होती है। आमतौर पर मेकर्स इस पर चुप्पी ही साधे रखते हैं या फिर इनकार करते हैं। करण जौहर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में माना किया उन्होंने अपनी औसत दर्जे की फिल्म के लिए पैसे दिए हैं। उन्हें लगता है इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

वायरल होने के लिए देते हैं रिएक्शन
गलाटा प्लस मेगा पैन इंडिया राउंडटेबल 2023 के दौरान करण जौहर ने कहा, ‘अगर आप नोटिस करें जो लोग सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों से बात करते हैं, वे सभी सनसनीखेज बात करना चाहते हैं। असली दर्शक निकलकर दूर चला गया है लेकिन कुछ लोग इसलिए रिएक्शन दे रहे हैं क्योंकि वो वायरल होना चाहते हैं। अब वायरल होने के लिए वो हमसे बकवास कर रहे हैं।’

पीआर के जरिए फिल्म को दिखाते हैं अच्छा
करण ने आगे कहा, ‘कभी-कभी हम भी पीआर के तौर पर अपने लोगों को फिल्म की तारीफ करने के लिए भेजते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कभी कभी आप भी स्ट्रगल कर रहे होते हैं। एक निर्माता के रूप में आप अपनी फिल्म के बारे में बताने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हालांकि मैं क्रिटिक्स की आलोचना कर सकता हूं लेकिन जब वो तारीफ करते हैं तो मैं उनके साथ होता हूं। मैं हर फिल्म के साथ बदलता हूं। कुछ फिल्में अपने आप चलती हैं और कुछ धीमी रहती हैं। कुछ फिल्में औसत होती हैं इसलिए हमें दिखाना होगा कि वो अच्छा कर रही हैं।’

कब ज्यादा प्रचार की नहीं होती जरूरत?
करण ने कहा कहा कि जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है तो आराम से बैठ सकते हैं और इंटरव्यू को ठुकरा सकते हैं। उन्हें किसी की प्रचार की जरूरत नहीं है लेकिन अगर कोई फिल्म औसत है तो उसके लिए संघर्ष करना होगा और पूरी कोशिश करनी होगी।

Leave a Comment