कर्नाटक की किंग कांग्रेस, बीजेपी का तिलिस्म टूटा! संजय राउत बोले- बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है, कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया. वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज जश्न मना रहे हैं. AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.

रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा (113) पार कर लिया है है। कांग्रेस 116, बीजेपी 72, जेडीएस 30 सीटों पर आगे चल रही है। 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे। 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमा रहे

संजय राउत ने साधा निशाना

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है.”

कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कराया

कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. ऐसे में पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी कर ली है. सूत्रों से जानकारी मिली है, कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है.

 

 

Leave a Comment