केजरीवाल को पत्नी से आमने-सामने मिलने की नहीं दी इजाजत – आप सांसद संजय सिंह


नई दिल्ली । आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) को पत्नी से आमने-सामने मिलने (To Meet his Wife Face to Face) की इजाजत नहीं दी (Was Not Allowed) ।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जब उनसे मिलने के लिए आवेदन किया, तो उन्हें बताया गया कि वह उनसे आमने-सामने नहीं, बल्कि खिड़की के ज़रिए मिल सकती हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए आप नेता ने इसे अपमानजनक व हतोत्साहित करने वाला कृत्य करार दिया

आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, “ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह अमानवीय कृत्य सिर्फ सीएम को अपमानित करने और हतोत्साहित करने के लिए किया गया है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन तीन बार के दिल्ली के मुख्यमंत्री को खिड़की के माध्यम से अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति है।”

उन्होंने बताया कि उन्हें और पंजाब के सीएम भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में मिलने के लिए टोकन जारी किया गया, लेकिन बाद में मुलाकात को रद्द कर दिया गया। उनसे कहा गया कि इतनी अल्प सूचना पर उन्हें (सिंह और मान को) सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। आप नेता ने कहा कि यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि बीजेपी सरकार पंजाब के सीएम व मुझे नहीं जानती, पहचानती है। संजय सिंह ने तिहाड़ के जेल अधिकारियों पर भी सवाल उठाया।

Leave a Comment