रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


अयोध्या । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) रामलला के दर्शन करने (To Visit Ramlala) अयोध्या पहुंचे (Reached Ayodhya) । महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं, जो भाव मन में उस समय था, वही भाव आज भी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं और मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं।

मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है। 22 जनवरी के पहले यहां आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं। आज केवल भगवान रामलला के दर्शन करने आया हूं। बता दें कि अयोध्या का पड़ोसी जिला बहराइच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का चुनावी क्षेत्र रहा है।

Leave a Comment