जेल से बाहर आते ही भूमाफ‍िया दीपक मद्दा को खजराना पुलिस ने पकड़ा

इंदौर (Indoreo)। भू-माफिया दीपक मद्दा (Land mafia Deepak Madda) उर्फ दिलीप सिसोदिया (Dilip Sisodia) उर्फ दीपक जैन (Deepak Jain) सिर्फ 27 दिनों में ही जेल से रिहा हो गया है। लेकिन जैसे ही वह जेल से छूटा खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पासपोर्ट जब्त करने के बाद उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही दीपक मद्दा को इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने वृंदावन से गिरफ्तार किया था और 27 दिन बाद ही वह जेल से रिहा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर एडवाइजरी बोर्ड ने दीपक की रासुका निरस्त कर दी और इसके बाद मंगलवार को उसे जेल से रिहा कर दिया गया था। लेकिन उसे खजराना पुलिस ने पकड़ लिया और पासपोर्ट जब्त करने के बाद छोड़ दिया गया। बता दे कि, इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा फरवरी 2021 में दीपक मद्दा पर रासुका लगाई गई और दो थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, इन सबके बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। आखिरकार 1 मार्च 2023 को वृंदावन से पुलिस ने दीपक मद्दा को पकड़ लिया और उसे 27 दिन जेल में रखा। अब दीपक मद्दा पुलिस की गिरफ्त से रिहा हो गया है।

Leave a Comment