प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल व्यवस्था का अभाव

खेड़ाखजूरिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे मरीज एवं परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। यहाँ पर इलाज कराने आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी पेयजल समस्या स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त थी जिसको लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। परंतु कुछ महीनों के बाद ही पुन: पानी की व्यवस्था भंग हो गई है। अब जिम्मेदारों द्वारा परिसर में पानी की सुचारू व्यवस्था पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं होने से आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों से इस ओर ध्यान देकर परिसर में शीघ्र पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की है।

Leave a Comment