लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत लाड़ली क्लब की बैठक आयोजित

नलखेड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नलखेड़ा अंतर्गत मांगलिक भवन नलखेड़ा में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन एवं लाड़ली क्लब की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नलखेड़ा श्रीमती शशी उपाध्याय, सर्विस मेनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नलखेड़ा श्री सुमित सोरभ, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अलका जैन, श्रीमती सुगरा बोहरा उपस्थित रही। सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती शशी उपाध्याय के द्वारा बालिकाओं को साइबर क्राईम एवं मोबाइल फोन के दुष्परिणामों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व महिलाओं के अधिकारों को बताया गया।


श्रीमती अलका जैन द्वारा बालिकाओं का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। लाड़ली बालिका सुश्री आलिया व महिमा के द्वारा कविता एवं रिवा, खुशी व बुलबुल राजपुत के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। परियोजना अधिकारी अनूप श्रीवास्तव के द्वारा बाल विवाह रोकथाम, मोबाइल के दुष परिणाम, लाड़ली लक्ष्मी 2.0, महिला सशक्तिकरण, शासकीय नौकरियों में महिला आरक्षण के संबंध में बालिकाओं से संवाद किया गया। अतिथियों का स्वागत पर्यवेक्षक बसंती ट्रेलर, श्वेता गुलबाके, ज्योतिका ठाकुर एवं शुभम सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक मनीष पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार सुश्री श्वेता गुलबाके पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

Leave a Comment