लैम्बॉर्गिनी ने भारत में पेश की अपनी लग्‍जरी कार, फीचर्स हैं बेमिसाल, जानें कीमत

नई दिल्ली। लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में अपनी नई 2021 Huracan STO (ह्यूराकैन एसटीओ) को लॉन्च कर दिया है। इटली की सुपर स्पोर्ट्स लक्जरी कार निर्माता ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है। कंपनी की यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में पुराने वर्जन वाली Huracan की जगह लेगी। बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Huracan STO को अंतरराष्ट्रीय बाजार (ग्लोबली) में नवंबर 2020 को पेश किया था।

नई Huracan STO पहले के मुकाबले 43 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसकी बॉडी में 75 फीसदी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसका विंडस्क्रीन अकेले 20 फीसदी हल्का हो गया है। Huracan STO का ड्राइ वजन 1,339 किलोग्राम हो गया है।

नई Lamborghini Huracan STO के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 630 bhp की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसके टॉर्क को घटाया है। पुराने मॉडल में 600 Nm का टॉर्क मिलता है।

2021 Huracan STO
2021 Huracan STO रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 3 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। वहीं, 9 सेकंड में यह कार 0-200 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 310 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। नई Huracan STO में शानदार अनुभव के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रोड-ओरिएंटेड STO, ट्रैक फोकस्ड ट्रॉफी, और सेल्फ एक्सप्लेनट्री रेन।

इसमें टू-टोन फिनिश्ड ब्लू लौफे और कैलिफोर्निया ऑरेंज कलर पेंट दिया है। इसमें सिग्नेचर स्विप्टबैक LED हेडलैंप्स के साथ W-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ बोनेट और फ्रंट बंपर पर ऑरेंज हाइलाट्स के साथ ब्लैक डिफ्यूजर दिया गया है

इससे पहले पिछले महीने लैंबॉर्गिनी इंडिया ने अपनी Lamborghini Huracan EVO RWD को भारत में लॉन्च किया। यह Huracan EVO का ओपेन टॉप रियर व्हील ड्राइव वर्जन है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है। इसमें पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। Spyder में 28 हॉर्सपावर और 40 Nm टॉर्क की कमी की गई है।

यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो RWD कूपे वर्जन से 0.2 सेकंड धीमी है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है।

Leave a Comment