राऊ फ्लायओवर की आखिरी स्लैब बची अब दोनों आरई वॉल का काम शुरू

इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर निर्माणाधीन फ्लायओवर की स्लैब का काम जल्द पूरा होने वाला है। उसके बाद 15 जनवरी तक फ्लायओवर का मुख्य स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाएगा। कांट्रेक्टर कंपनी ने मुख्य भाग के आसपास दोनों तरफ आरई वॉल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

अफसरों का कहना है कि 600 मीटर लंबे इस सिक्स लेन ब्रिज की छह में से पांच स्लैब पहले बनाई जा चुकी हैं। अब आखिरी स्लैब का आधा काम हो चुका है, जो जनवरी मध्य तक पूरा होगा। हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ने इस फ्लायओवर के निर्माण की समय सीमा दिसंबर-23 से बढ़ाकर मार्च-24 की है। अधिकारियों का दावा है कि चूंकि यह ब्रिज शहर के प्रवेश द्वार पर बन रहा है, इसलिए इसे देखने लायक बनाया जाएगा।

इसलिए अनूठा है यह सिंगल पिलर पर बन रहा ब्रिज
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर सिक्स लेन ब्रिज दाएं-बाएं एक-एक पिलर की जोड़ी पर बनाए जाते हैं, लेकिन राऊ जंक्शन पर बनाया जा रहा फ्लायओवर सिंगल पिलर पर बन रहा है। देखने में यह ऐसा लगता है मानों तीन लेन ब्रिज है, लेकिन होता सिक्स लेन है। इसे अनूठा स्ट्रक्चर माना जाता है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे ब्रिज नहीं दिखते।

Leave a Comment