डायबिटीज की रोकथाम एवं बचाव विषय पर व्याख्यान

जबलपुर। डायबिटीज बीमारियों की जननी है। डायबिटीज के कोई लक्ष्ण नहीं है, लेकिन इससे पीडि़त होने के बाद समस्याएं आना शुरु हो जाती हैं। यह खतरनाक संकेत है। यह वक्तव्य डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ विशाल कस्तवार ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तत्वावधान में आयोजित डायबिटीज रोकथाम व बचाव विषय पर व्याख्यान पर दिया। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम, भोजन में परिवर्तन, रक्त ग्लूकोज की निगरानी और समय-समय पर जांच करवा कर डायबिटीज से बचाव किया जा सकता है।

व्याख्यान कार्यक्रम में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन राजकिशोर खंडेलवालए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके वर्मा एवं कार्टूनिस्ट राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थित थे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि समाज में खानपान और जीवन शैली में परिवर्तन आने से डायबिटीज से ग्रस्त लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जीवन शैली में परिवर्तन कर डायबिटीज से मुक्त भी हुआ जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा के पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक की रुचि के कारण डायबिटीज की रोकथाम व बचाव पर यह व्याख्यान कार्यक्रम संभव हो पाया। इस अवसर पर राजेश दुबे द्वारा डायबिटीज रोकथाम व बचाव पर बनाए गए कार्टून प्रदर्शनी का अवलोकन उपस्थितजन ने किया। यह प्रदर्शनी आज 4 मई तक शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में लगी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्ता ने किया।

Leave a Comment