बच्चों को ससुराल छोड़ा…और मायके लौटी महिला ने खुदको फूंका

  • परिजन बोले मृतका की दिमागी हालत थी खराब

भोपाल। बजरिया थाना क्षेत्र में दस दिन पहले अपने मायके आई एक महिला ने शनिवार की दोपहर आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या से पूर्व मृतका बपने बच्चोंं को ससुराल छोड़ आई थी। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ससुराल वालों ने उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की बात कही है। बजरिया पुलिस मर्ग कायम कर आज उसका पोस्टमार्टम करा रही है।
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय प्रभा प्रजापति पति प्रताप प्रजापति बजरिया में दस दिन पहले अपने मायके आई थी। उसकी ससुराल भोपाल से बाहर है, लेकिन सालों से पति व अन्य ससुराल वाले लांबाखेड़ा में ही रहते हैं। पति टाइल्स लगाने का काम करता है। प्रभा की दस वर्ष पहले शादी हुई थी, उसके दो बच्चे हैं। दस दिन पहले वह बजरिया स्थित अपने मायके आई थी, लेकिन बच्चों को पति के साथ ही छोड़कर आई थी। कल दोपहर परिजनों के साथ खाना खाने के बाद ऊपर के कमरे में आराम करने चली गई। तीन बजे के बाद अचानक उसके कमरे से धुआ निकलता देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग पहुंचे और कमरे की आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। विवेचना अधिकारी ने बताया कि मायके वालों के बयान नहीं हो सके हैं, पड़ोसियों ने किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं बताई है। पति से बात हुई तो उसने कुछ महीने से दिमागी हालत ठीक नहीं होने और मानसिक बीमारी के इलाज चलने की बात बताई है। हालांकि अभी तक पति ने मानसिक इलाज संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाए हैं। आज पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे। संभव है पति व बच्चों के बयानों के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।

Leave a Comment