Earbuds से म्यूजिक सुनना हुआ आसान, यहां कम कीमत में मिल रहे हैं बेस्ट कॉलिंग नेकबैंड

नई दिल्ली (New Delhi)। भले ही इयरबड्स (Earbuds) की मदद से म्यूजिक सुनना (Listening to music) बेहद आसान हो और ट्रेंड का हिस्सा हो लेकिन कॉलिंग (calling) के लिए वायरलेस नेकबैंड खरीदना (Buying a wireless neckband) बेहतर फैसला होगा। अगर आपको लगता है कि अच्छी साउंड क्वॉलिटी (Good sound quality) और बिल्ड-क्वॉलिटी वाला नेकबैंड खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। हम ऐसे बेस्ट नेकबैंड्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें 1000 रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

बोट के इस पावरफुल नेकबैंड को खास डिस्काउंट के बाद अमेजन से केवल 999 रुपये पर खरीदा जा सकता है और यह 9 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इनसे 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है और कंपनी के सिग्नेचर साउंड के साथ फास्ट चार्जिंग टेक का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। यह दो डिवाइसेज से एकसाथ कनेक्ट किया जा सकता है और लो-लेटेंसी मोड भी ऑफर करता है।

नेकबैंड के बजाय अगर आप वायर्ड इयरफोन्स खरीदना चाहते हैं तो JBL के ये इयरफोन केवल 549 रुपये कीमत पर ऑर्डर किए जा सकते हैं। अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध इयरफोन्स में JBL का सिग्नेचर साउंड दिया गया है और एक्सट्रा Bass का मजा मिल जाता है। इसके अलावा इयरफोन में Siri और Google Assistant ऐक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। इस इयरफोन्स में नॉइस कैंसिलिंग माइक्रोफोन मिलता है।

बोट के इस नेकबैंड की कीमत खास डिस्काउंट के चलते Amazon पर 998 रुपये हो गई है और इसे एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है और केवल 10 मिनट इसे चार्ज करने के बाद 20 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकता है। लो-लेटेंसी मोड के अलावा यह नेकबैंड IPX7 रेटिंग के साथ आता है।

Leave a Comment