Lok Sabha Election: चुनाव में वंशवादी बैकग्राउंड के प्रत्‍याशी ज्‍यादा, BJP-कांग्रेस के उम्मीदवार करोड़पति

नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में 5वें चरण का मतदान (vote)सोमवार को होने जा रहा है। 350 से ज्यादा सीटों और हजारों उम्मीदवारों(candidates) की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(electronic voting machine) यानी EVM में कैद हो गई है। इसी बीच प्रत्याशियों से जुड़ा दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है, जिसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं। अभी दो और चरणों का चुनाव बाकी है।

मीडिया के अनुसार, प्रजातंत्र फाउंडेशन की स्टडी से पता चला है कि 27 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार ‘वंशवादी’ बैकग्राउंड से आते हैं। स्टडी के मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा की तरफ से उतारे गए 768 उम्मीदवारों में 50 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 5-5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साथ ही कहा जा रहा है कि आर्थिक स्थिति और वंशवादी बैकग्राउंड उम्मीदवारों के चयन में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा उम्मीदवारों को टिकट हासिल करने का एक बड़ा जरिया संगठन स्तर की राजनीति है, जिसकी हिस्सेदारी स्टडी में 15.4 फीसदी है। साथ ही स्थानीय राजनीति 12.2 फीसदी और छात्र राजनीति 9.5 प्रतिशत है। रिपोर्ट में स्टडी के हवाले से बताया गया है कि वंशवादी की राजनीति में कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र आगे हैं।

स्टडी के अनुसार, ‘27.6 वंशवादी उम्मीदवारों के मामले में 71.2 प्रतिशत दूसरी पीढ़ी के राजनेता हैं, जिनमें मौजूदा राजनेताओं के बेटे, बेटियों, भतीजियां और भतीजे शामिल हैं। 25 फीसदी पहली पीढ़ी से हैं, जिनमें मौजूदा राजनेताओं के भाई-बहन, पति या पत्नी शामिल हैं…।’

पांचवें चरण में इन सीटों पर मतदान

बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

झारखंड: चतरा, कोडरमा, हजारीबाग

महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण

ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कंधमाल, अस्का

उत्तर प्रदेश: मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

जम्मू और कश्मीर: बारामुला

लद्दाख: लद्दाख

Leave a Comment