London: विंडसर क्राउन एस्टेट में अजीबोगरीब घटना, प्रिंस एंड्रयू से नाराज हुए पार्क में बैठे लोग

लंदन (London) । बीते शनिवार को विंडसर में क्राउन एस्टेट (Crown Estate in Windsor) में अजीबोगरीब घटना घटी, इस दौरान लोगों ने प्रिंस एंड्रयू (Prince Andrew.) को एक कुत्ते के ऊपर से अपनी गाड़ी चलाते हुए देखा, जिसको देखकर वहां लोग हैरान हो गए, हालांकि इस दौरान कुत्ते को चोट नहीं आई। आईये समझते है पूरा मामला..

कुत्ता के ऊपर से प्रिंस एंड्रयू ने निकाली गाड़ी
विंडसर में क्राउस एस्टेट (Crown Estate in Windsor) के लॉन्ग वॉक (Long walk.) के दौरान एक गाड़ी अचानक वहां घूम रहे कुत्ते के ऊपर से निकल गई, जिसे देख कुत्ते का मालिक सहम गया। खास बात है कि गाड़ी कोई आम आदमी नहीं बल्कि प्रिंस एंड्रयू चला रहे थे। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देख उनके अंगरक्षकों ने उन्हें घटना के बारे में बताया। बिना नुकसान के उन्होंने गाड़ी रोकी। देखा कुत्ते का मालिक दौड़ा-दौड़ा उनकी गाड़ी के करीब आया, अचानक झुककर उसने अपने कुत्ते को गोद में लिया। जिसे देख प्रिंस एंड्रयू (Prince Andrew.) हंसने लगे। जब उनके अंगरक्षकों ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया तो वे शर्मिदा दिखाई दिए।

मुझे कुत्ता दिखा ही नहीं- प्रिस एंड्रयू
प्रिस एंड्रयू ने कहा कि गाड़ी चलाने के दौरान उन्हें कुत्ता नहीं दिखा। जिसके कारण उन्हें पता नहीं चला कि क्या हुआ। हालांकि अंगरक्षकों ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी। गनीमत की बात है कि कुत्ता को घटना के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बारिश की वजह से पार्क में काफी लोग थे। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि लॉन्ग वॉक पर गर्म मौसम का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान एंड्रयू के अंगरक्षक ने लोगों को हटने के लिए कहा। जब लोगों ने देखा की गाड़ी प्रिंस एंड्रयू चला रहे है, तो हर कोई हंस रहा था।

Leave a Comment