लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर डी के ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई है। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्‍नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी दक्षिण को सौंप दी है। सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अंजान कॉल आई जिससे पुलिस कमिश्‍नर को जान से मारने की धमकी दी गई।

112 नंबर पर आने वाले कॉल को देखने वाले सिपाही ने इसकी सूचना विभाग के बड़े अधिकारियों को दी। सर्विलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम धमकी देने वालों की डिटेल निकालने में जुट गई है। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । पुलिस कमिश्‍नर आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले की जांच की जा रही है।

Ask

There’s no reason why you can’t get fantastic grades, great research and strong grammar when you buy research papers for college using the apps for writers ipad net.

questions.

Leave a Comment