आज होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में लगेगा सूतक काल? जानें टाइमिंग और सावधानियां

नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल का पहला चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) आज यानि 25 मार्च को लगने वाला है. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. इस दिन देशभर में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग करीब 100 साल बाद बना है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. फाल्गुन पूर्णिमा पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. आइए जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखेगा और भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं.

कब लगेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan 2024 Date)
ज्योतिष गणना के अनुसार, साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगेगा. चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.

कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024 when and where watch)
होली के दिन लगने जा रहा ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों से दिखाई पड़ेगा.

क्या भारत में सूतक काल मान्य होगा? (Chandra Grahan 2024 Sutak Kaal Timing)
25 मार्च 2024 का चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. सूतक काल में देवी-देतवाओं की पूजा या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन इस चंद्र ग्रहण में आप इसके लिए बाध्य नहीं हैं.

चंद्र ग्रहण का होली पर कितना असर? (Chandra Grahan 2024 On Holi)
ज्योतिषविदों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण का होली पर कोई असर नहीं होगा. दरअसल, ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है. इसलिए आप बेझिझक रंग खेल सकेंगे. भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसलिए आप न केवल रंग खेल सकते हैं, बल्कि दैनिक जीवन के सभी कार्य निश्चित ही कर सकते हैं.

चंद्र ग्रहण में क्या करें? (Chandra Grahan 2024 Do’s)

1. चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद मंदिर में पूजा-पाठ न करें. देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें.

2. सूतक काल लगने के बाद घर में भोजन न पकाएं. बल्कि सूतक काल से पहले घर में रखे खाने में तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें.

3. चंद्र ग्रहण की अवधि में भोजन ग्रहण न करें. इस दौरान क्रोध न करें. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रह सकता है.

4. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं.

5. सूतक काल शुरू होने के बाद नए या शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. कहते हैं कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है.

6. चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद तुलसी के पौधे को न छुएं. नुकीले या धारदार उपकरणों के प्रयोग से भी बचें

चंद्र ग्रहण में क्या न करें? (Chandra Grahan 2024 Don’ts)

1. चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है.

2. चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.

3. चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.

4. ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.

Leave a Comment