माधवनगर टीआई ने जवाब में गोली चलाई जो अनमोल गुर्जर के पैर में लगी

  • कई मामलों में वांटेड था इनामी बदमाश-दूसरे पकड़ाए साथी का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस-कल विक्रम नगर पुल के नीचे हो गई थी मुठभेड़

उज्जैन। शहर में लंबे समय बाद पुलिस का किसी बदमाश से आमना-सामना हुआ और उसके द्वारा किए गए दो फायर के बाद पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि ईनामी बदमाश के पैर में लगी। एसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फायर वाला हथियार भी बरामद किया है। आरोपी के ऊपर माधवनगर एवं चिमनगंज मंडी थानों में 11 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

ढाँचा भवन क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा अपने साथी के साथ विक्रम नगर पुल पर लूटपाट मचाई जाने की सूचना मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस को आता देख एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। गोली से वाहन का काँच फूट गया और थानाप्रभारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर दी और गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों और पुलिस के मुठभेड़ कल रात साढ़े 9 बजे विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास पुल पर हुई। ढाँचा भवन निवासी अनमोल गुर्जर और चितेरा बाखल निवासी फैजान विक्रम नगर पुल के समीप आते-जाते लोगों के साथ लूटपाट कर रहे थे। इस बात की जानकारी लगने के बाद माधवनगर थानाप्रभारी मनीष लोधा मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आते ही अनमोल ने पुलिस वाहन पर गोली चला दी। गोली लगने से पुलिस वाहन का कांच फूट गया और अंदर बैठे टीआई लोधा घायल हो गए। इसके बाद जवाब में पुलिस ने दोनों बदमाशों पर फायरिंग कर दी जिससे एक बदमाश अनमोल गुर्जर पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अनमोल के भाई रोशन गुर्जर को भी चिमनगंज मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और अन्य थानों के पुलिस भी पहुँच गई थी।


पुलिस ने बताया कि अनमोल और फैजान पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक और लूटपाट तथा हफ्ता वसूली के मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि अनमोल गुर्जर पर चिमनगंज मंडी थाने में 5 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ है तथा माधवनगर थाने में 2 हजार का ईनाम घोषित है। उल्लेखनीय है कि अनमोल के भाई रौनक गुर्जर पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह भी 4 साल पहले पुलिस के साथ मुठभेड़ में ही गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी फैजान का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, उस पर चोरी का मामला दर्ज है। अनमोल गुर्जर, रोशन गुर्जर तथा उसके पिता पर नवरात्रि के दौरान रावण बनाने के नाम पर हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कराया गया था। वर्तमान में रौनक और उसका पिता मनोहरलाल गुर्जर जेल में बंद हैं और अनमोल ही बाहर रहकर आतंक फैला रहा था।

रासुका में कार्रवाई होगी
एसपी ने बताया कि एक और आरोपी फैजान चोरी के मामले में फरार चल रहा है और अनमोल के खिलाफ लूट, हफ्ता वसूली, प्राणघातक हमले सहित 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं और लोगों को धमकाने की कई शिकायतें चिमनगंज मंडी तथा माधवनगर थाने में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ शाम तक रासुका में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment