मध्‍य प्रदेश सरकार ने देर रात की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS-SAS के तबादले

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की घोषणा से पहले फिर एक बार एमपी सरकार (MP government) ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की। मप्र सरकार (MP government) ने आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्‍य प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service and State Administrative Service) के अध‍िकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए।

इसके साथ ही भारतीय प्रशासनि‍क सेवा के 2023 बैच के 9 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण की समाप्ति पर राज्‍य में प्रशिक्षण के लिए सहायक कलेक्‍टर के रूप में पदस्‍थ किया गया है।

IAS हर्षिता सिंह की जगह श‍िवम वर्मा इंदौर नगर निगम आयुक्‍त (Shivam Verma Indore Municipal Corporation Commissioner) बनाए गए हैं जबकि फ्रैंक नोबेल की जगह हरेंद्र नारायण भोपाल नगर निगम आयुक्त बनाए गए हैं। संदीप सोनी को फि‍र महाकाल मंदिर प्रशासक बना दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अध‍िकारियों के तबादले में संजय कुमार शुक्‍ला को महिला और बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि मुकेश चंद गुप्‍ता अब राज्‍यपाल के प्रमुख सचिव होंगे।

विवेक कुमार पोरवाल लोक स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं आयुक्‍त होंगे। नवनीत कोठारी को सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही महाकाल मंदिर प्रशासक पदद से पिछले दिनों स्थानांतरित किए गए संदीप सोनी के तबादला आदेश को रद्द करते हुए उन्हें पुन: इसी पद पर रखा गया आपको बता दें कि इसे पहले संदीप सोनी को निवाड़ी अपर कलेक्टर के पद पर तबादला किया गया था।

Leave a Comment