Mahua Moitra: संसद से निष्कासन के बाद जनता के नाम दिया संदेश, महुआ मोइत्रा बोलीं- हम इस लड़ाई को जीतेंगे

नई दिल्‍ली (New Dehli) । रविवार को मीडिया (Media)से बात करते हुए महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)ने कहा कि वह अपने अगले कदम पर विचार(thought) कर रही हैं और कुछ तय हो जाने के बाद मीडिया से भी इस पर बात करेंगी। संसद से निष्कासन के बाद रविवार को महुआ मोइत्रा जनता के दरबार में पहुंचीं। दरअसल, महुआ मोइत्रा ने रविवार को अपनी लोकसभा के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। इस वीडियो संदेश में महुआ मोइत्रा ने जनता, टीएमसी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताया कि उन्होंने इस लड़ाई में उनका साथ दिया।

महुआ मोइत्रा ने जारी किया वीडियो संदेश
वीडियो संदेश को महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस संदेश में महुआ ने कहा कि ‘मैं आपकी बेटी हूं…इस धरती की बेटी हूं। मैं तब तक आपके साथ रहूंगी, जब तक आप चाहते हैं। हम इस लड़ाई को जीतेंगे और मैं मैदान छोड़कर नहीं भागूंगी और आपके साथ रहूंगी। मैं कृष्णानगर के सभी निवासियों, टीएमसी कार्यकर्ताओं और ब्लॉक अध्यक्ष की आभारी हूं कि उन्होंने मेरे समर्थन में दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मैं उनकी आभारी हूं जिन्होंने मुझे संदेश भेजकर मेरा समर्थन किया।’

लोकसभा चुनाव की तैयारियां की शुरू
बता दें कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को बीते शुक्रवार को संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। फिलहाल आगे क्या करना है, इस पर महुआ मोइत्रा विचार कर रही हैं। वहीं टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि नादिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा ही उनकी पार्टी की उम्मीदवार होंगी। रविवार को मीडिया से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह अपने अगले कदम पर विचार कर रही हैं और कुछ तय हो जाने के बाद मीडिया से भी इस पर बात करेंगी।

महुआ को मिल सकता है फायदा
महुआ मोइत्रा के करीबी सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है, ऐसे में महुआ मोइत्रा ज्यादा से ज्यादा समय अपने लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच बिताने पर विचार कर रही हैं। इसे अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। टीएमसी नेताओं का भी मानना है कि महुआ मोइत्रा का संसद से निष्कासन उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। टीएमसी, महुआ को पूरा समर्थन दे रही है, साथ ही कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी महुआ का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में महुआ मोइत्रा को जनता की सहानुभूति का फायदा मिल सकता है।

Leave a Comment