मध्य प्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा, मतदानकर्मियों को ला रही बस में लगी भीषण आग; कर्मचारी बचे, मतदान सामग्री जली

बैतूल। देश में इन दिनों चुनाव का दौर है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के तीन चरण हो गए हैं। इस बीच बैतूल (Betul) जिले में एक बड़ी घटना घट गई। यहां छह लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों (polling stations) से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस (bus) में अचानक आग (fire) लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर से लपटों को देखा जा सकता था। बस में बैठे लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस के गियर बॉक्स में आग लग गई
चालक को जब दिखा कि बस से धूंआ उठ रहा है तो उसने बस को रोक लिया था। इसी दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लग गई। घटना बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम गौला के पास मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुई। बस में छह मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे।

दरवाजे और खिड़की को तोड़कर निकले लोग
आग लगते ही उसमे सवार कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे बस में आग लग गई थी।

चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई
बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी। आग लगने से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है जबकि चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है।

घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई
बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित लाया जा रहा है। घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकले।

Leave a Comment