देवगुराडिय़ा में फोम की फैक्ट्री में भीषण आग

इंदौर। देवगुराडिय़ा क्षेत्र के ग्राम दुधिया स्थित बिहारी कंपाउंड (Bihari Compound) में कल रात फोम बनाने की फैक्ट्री (factory) में भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। फैक्ट्री में कई धमाके हुए, जिससे इलाका थर्रा गया और भगदड़ मच गई। लगातार धमाके होते रहे और कई गैस सिलेंडर फट गए। दो अन्य स्थानों पर भी आगजनी की घटना हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात 10 बजे दुधिया स्थित बिहारी कंपाउंड में एचएल इंडस्ट्रीज (HL Industries) में आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री की छत धराशायी हो गई। यहां एक स्थान पर करीब 16 गैस सिलेंडर रखे थे, जो बारी-बारी से फट गए, जिनके धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। पहला विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि उसकी गूंज से क्षेत्र थर्रा गया। बताया जा रहा है कि करीब 1 लाख 30 हजार लीटर पानी से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए आसपास के टैंकरों को भी बुला लिया गया था। आग लगने का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि पास में ही प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्री भी हैं, जिन्हें दमकलकर्मियों ने जलने से बचाया। बताया जा रहा है कि पास में ही प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्री भी थीं, जिन्हें भी दमकलकर्मियों ने जलने से बचाया।

Leave a Comment