सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया गहने चुराने वाले को

  • पुलिस की तत्काल कार्रवाई से पकड़ाया चोर

इंदौर। शहर की पुलिस (Police) ने सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की मदद लेकर तत्परता दिखाते हुए मात्र कुछ ही घंटों में मैरिज गार्डन (Marriage garden) से गहने चुराकर फरार हुए चोर को पकड़ लिया है। रविवार-सोमवार की रात्रि दरमियान ही चोर ने एक मैरिज गार्डन से गहने चुराए थे।

पुलिस (Police) ने चोर के पास से 1 लाख 80 हजार रुपये कीमत के गहने भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस को एयरपोर्ट रोड (Airport road) के सूर्यदेव नगर (Suryadev nagar) में रहने वाली सारिका पति जितेंद्र जैन (Sarika jitendra jain) ने रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई थी कि बायपास रोड, अनुराधा नगर (Anuradha nagar) के स्कायलाइन रिसोर्ट (Skyline resort) में शादी समारोह (Marriage function) के दौरान कमरे का ताला तोड़कर कीमती जेवर किसी ने चुरा लिए। गहने सोने और हीरे (Gold and Diomand) के थे।

शिकायत दर्ज कर तेजाजी नगर थाना पुलिस (Tejaji nagar Thana police) ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बदमाशों की तलाश कर सीसीटीवी फुटेज (CCTV Futej) भी जांचे। पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। आसपास के लोगों ने फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की। युवक की पहचान भोला दुबे (Bhola dubey) निवासी मोरोद फाटा, इंदौर (Morod fata, indore) के तौर पर हुई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के घर से एक सोने की चेन व ईयर रिंग और आर्टिफिशियल हीरे के सेट बरामद किए हैं। पुलिस (Police) के मुताबिक, 24 वर्षीय भोला (Bhola) के खिलाफ पहले से ही कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस उससे अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment