पाक चुनावों में नहीं मिला बहुमत तो क्या करेगी PML-N, शहबाज शरीफ ने बताया प्लान-B

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पड़ोसी देश पाकिस्तान (neighboring country pakistan)में आज आम चुनाव(General election) हो रहे हैं। इससे पहले बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने खुलासा (Shahbaz Sharif revealed)किया कि अगर नेशनल असेंबली में उनकी पार्टी साधारण बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अगली रणनीति क्या होगी।

जियो न्यूज के विशेष चुनाव प्रसारण में पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा, “अगर पीएमएल-एन को साधारण बहुमत मिलता है तब नवाज शरीफ पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार होंगे लेकिन अगर साधारण बहुमत हासिल करने में हम विफल रहते हैं, तो पीएमएल-एन परामर्श के बाद ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगी।” शहबाज शरीफ ने सत्ता में आने के बाद पार्टी की क्या योजनाएं होंगी, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए हमें बड़े निर्णय लेने होंगे। हमें एक और IMF(अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) कार्यक्रम अपनाने की आवश्यकता होगी।” इसके साथ ही शरीफ ने घाटे में चल रही राष्ट्रीय संस्थाओं के निजीकरण योजना की वकालत की। शहबाज ने देश को डिफ़ॉल्ट का सामना करने से बचाने का श्रेय भी लिया। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में ऐसे फैसले लिए गए जिससे संकटग्रस्त पाकिस्तान डिफॉल्ट होने से बच गया।

हाल के विस्फोटों पर टिप्पणी करते हुए, पीएमएल-एन अध्यक्ष ने कहा कि मतदान के कुछ घंटे पहले हुए ऐसे विस्फोट का मकसद मतदाताओं को आगामी चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने से रोकना है। उन्होंने कहा कि लोग चरमपंथियों की भभकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संदिग्ध फैसले लेने के लिए पिछली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया।

शहबाज शरीफ ने बताया कि पीएमएल-एन के उम्मीदवार देश भर के 212 नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहयोगियों के लिए नेशनल असेंबली की 51 सीटें छोड़ी गई हैं। पीएमएल-एन संस्थापक नवाज शरीफ NA-15 (मनसेहरा) और NA-130 (लाहौर) निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की मुख्य ऑर्गनाइजर मरियम नवाज NA-119 से और हमजा शहबाज NA-118 लाहौर से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ NA-123 और NA-132 से चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण, शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

Leave a Comment