मालदीव सरकार भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर हुए समझौते को नहीं करेगी सार्वजनिक

माले (Male)। मालदीव सरकार (Maldives Government) ने कहा है कि वह द्वीपसमूह राष्ट्र (Archipelago nation) में तैनात 88 भारतीय सैन्य कर्मियों (88 Indian military personnel) को हटाने के लिए भारत (India) के साथ हस्ताक्षरित समझौते का विवरण सार्वजनिक नहीं करेगी।

मीडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) (Maldives National Defense Force – MNDF) ने 11 मार्च को एक घोषणा की थी। इसके तहत यहां तैनात लगभग 25 भारतीय सैन्य कर्मियों का पहला जत्था 10 मार्च की समय सीमा से पहले सहमति के अनुसार हेलीकॉप्टर के संचालन को एक भारतीय नागरिक दल को सौंपने के बाद द्वीप राष्ट्र से रवाना हो गया।

Leave a Comment