ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- नोट बदलते हुए एक दिन BJP सरकार…

कोलकताा: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पश्चिम मेदिनापुर (west medinapur) के शालबनी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) और सांसद अभिषेक बनर्जी (MP Abhishek Banerjee) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि मणिपुर की तरह बंगाल में दंगा लगाना चाहती है. कुड़मी और आदिवासी के बीच झगड़ा लगा रही है. बीजेपी ने कई नेताओं को कई करोड़ रुपए दिये है. यहां दंगा होगा. दिल्ली से आर्मी आएगी और गोली मारेगी और आप कुछ नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि नोट और इतिहास बदलते, एक दिन सरकार ही बदल जाएगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी रोज नया इतिहास बदल, चरित्र बदल, समाज बदल, धर्म बदल, नोट बदल कर रही है. अभी बदलते-बदलते खुद एक दिन बदल जाएगी. पंचायत चुनाव में टीएमसी जीतेगी और बंगाल देश बदलेगा. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी के लिए लाइन में नहीं लगें, बल्कि प्रधानमंत्री को इस चुनाव में हटाने के लिए लाइन दें और अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को देश से हटा दें.

ममता बनर्जी ने कहा कि 2016 में नोट बदल किया गया था. आज क्यों किया गया. मुझे संशय लग रहा है. इस पैसा का पोलिटिकल पार्टी मौजूद कर रखा है. पहले विकल्प करके रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में दंगा लगाया गया है. कई लोग मारे गये हैं. वे आज तक नहीं गये. मणिपुर में रक्त बह रहा है, लेकिन कुछ लोग नाच-गान कर रहे हैं. मैं भी मणिपुर जाना चाहती हूं, लेकिन हमें जाने नहीं दिया जाएगा. असम जाने नहीं दिया गया है. हम गरीब लोगों के पास हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि इतना साहस है कि मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी में तोड़फोड़ की है. सिनेमा में काम करती है. नाटक में काम करती हैं. वह आदिवासी समाज के लिए काम करती हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वह दंगा करने वालों का साथ नहीं देंगी. दंगा करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैं अभी भी विश्वास करती हूं कि कुड़मी भाई काम नहीं किया है. बीजेपी ने यह अत्याचार किया है. बीजेपी आदिवासी महिला को हाथ लगाया है. अभिषेक पर हमला करने की कोशिश कीू है. पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी.”

बता दें कि शुक्रवार की रात को अभिषेक बनर्जी के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी. ममता बनर्जी कहा कि गद्दारी कर और दंगा लगाकर बंगाल को भी समाप्त नहीं कर पाएंगे. टीएमसी को भी समाप्त नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की पहले जमीन दखल होता था, लोग जमीन दखल नहीं कर पाए. इसलिए कानून बनाया गया है.

Leave a Comment