जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च, बृजभूषण के ‘तीन पति-तीन पत्नी’ बयान पर बजरंग ने दिया माकूल जवाब

नई दिल्ली (New Delhi)। बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ (BJP MP and Wrestling Federation) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन (wrestlers performance) को मंगलवार को एक महीना पूरा हो गया. 23 अप्रैल से जारी यह प्रदर्शन अब जंतर मंतर से निकलकर इंडिया गेट तक पहुंच गया है. लेकिन इस बीच बृजभूषण (Brij Bhushan) लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. छुआछूत के बयान के बाद अब बृजभूषण ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा तक कह दिया है, जिसका बजंरग पूनिया ने माकूल जवाब दिया है.

दरअसल बृजभूषण ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट की तुलना मंथरा से करते हुए कहा था कि जैसे मंथरा ने और कैकेई ने कुछ रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं. पहली बार हजारों पहलवान थे. इस बार तीन पति, तीन पत्नी, सातवां कोई नहीं. लेकिन जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेई को धन्यवाद देते हैं, उसी तरह कुछ दिन के बाद हम विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे, जब इसका पूरा का पूरा परिणाम आ जाएगा.

बजरंग पूनिया का पलटवार
बृजभूषण के इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने एक निजी मीडिया संस्‍थान से बातचीत में कहा कि यह कुछ पति-पत्नियों का प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह देश के हजारों पहलवानों का विरोध प्रदर्शन है. बृजभूषण आज खुद देखेंगे कि देशभर से कितने पहलवान कैंडल मार्च में हमारा साथ देते हैं.

पहलवानों के नार्को टेस्ट कराने के बृजभूषण के चैलेंज पर पूनिया ने कहा कि भारत का कानून महिला शिकायतकर्ताओं का नार्को टेस्ट कराए जाने की अनुमति नहीं देता. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट नार्को टेस्ट कराने को कहेगा तो हम कराएंगे. पूनिया ने कहा कि बृजभूषण कोई हीरो नहीं है. वह इस तरह की टिप्पणियों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान मंगलवार को जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. पहलवानों के इस प्रदर्शन को बृजभूषण कुछ पति-पत्नियों के दिमाग की उपज बता चुके हैं.

इस बीच पहलवानों के कैंडल मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मार्छ में लगभग 500 प्रदर्शनकारी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट तक पहुंचाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया है.

पुलिस ने जंतर मंतर पर कैंडल मार्च के लिए प्रदर्शनकारियों को ना तो आधिकारिक अनुमति दी थी और ना ही इससे इनकार किया था.

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक महीने से जारी पहलवानों के इस प्रदर्शन पर कहा था कि ये मुकदमा छुआछूत का है. सही छुआ, या गलत छुआ. छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा था कि उनके घर में भी मां-बेटियां और महिलाएं हैं.

मालूम हो कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई.

वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट का कहना है कि हमने 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिलाओं की महापंचायत करने का फैसला किया है.

23 अप्रैल से धरने पर पहलवान
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं. इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. तब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

अब नार्को टेस्ट पर पहुंची बात
पहलवानों ने बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ”मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी नार्को टेस्ट हो. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं.”

इस पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट हो. जिन जिन लड़कियों ने शिकायतें की हैं, वे सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन यह लाइव होना चाहिए. बृजभूषण को हीरो न बनाया जाए. उसके खिलाफ 7 लड़कियों ने शिकायत दी है. जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.

Leave a Comment