मेट्रो कॉरिडोर के लिए लगे निशान

इन्दौर। रोबोट चौराहा से पलासिया के आगे ट्रेजर आईलैंड के बीच मेट्रो कॉरिडोर निर्माण की तैयारियों के बीच अलग-अलग स्थानों पर निशान लगाए जा रहे हैं। कई जगह मार्किंग भी की गई है। रवींद्र नगर स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीनों और क्वार्टरों पर भी ये निशान लगाए जा रहे हैं। इसके तहत यह दर्शाया गया है कि मेट्रो कॉरिडोर के पिलर कहां बनाए जाएंगे।

जहां-जहां सरकारी जमीन उपलब्ध है, वहां तो काम में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी, लेकिन निजी जमीनों को लेने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, अभी मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रोबोट चौराहा से ट्रेजर आईलैंड के बीच काम के ठेका नहीं सौंपा है, लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रेल विकास निगम लि. और यूआरसी कंपनी ने संयुक्त रूप से यह काम लेने की पेशकश की है। इस जॉइंट वेंचर कंपनी ने 543 करोड़ रुपए में सबसे न्यूनतम दरों में काम करने का आफर दिया है। फिलहाल इंदौर शहर के भीतरी हिस्सों में मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो कंपनी के अफसरों से कुछ सवाल किए हैं, जिनकी जानकारी कंपनी को देना है।

Leave a Comment