एक ही मण्डप में विवाह व निकाह का हुआ आयोजन

  • 38 वर वधु दाम्पत्य सूत्र में बंधे

विदिशा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आज वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ है। विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान सम्पूर्ण रस्मो रिवाजो से सम्पन्न हुए। एक ही मण्डप में पंडितो द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम और मौलवी द्वारा निकाह कराया गया है। घोडी पर सवार वर और बारातियों का स्वागत फूल, माला, तिलक लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारो व गणमान्य नागरिकों ने किया है। विदिशा जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रमोद खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अक्षय तृतीया पर निकाह व जनपद क्षेत्र के कुल 38 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे है जिसमें छह निकाह भी शामिल है।
शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक वधु को 49-49 हजार रूपए के एकाउंट पेयी चेक प्रदाय किए गए है जबकि पंचायत सचिव संघ के द्वारा प्रत्येक जोड़े को एक-एक दीवाल घड़ी प्रदाय की गई है। गौरतलब हो कि प्रत्येक जोड़े के लिए 55 हजार रूपए के मान से शासन द्वारा राशि जारी की जाती है। नवीन दिशा निर्देशानुसार अब आयोजनकर्ता, संस्थान को सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति कराने हेतु प्रत्येक जोडे के मान से छह हजार रूपए तथा शेष 49 हजार रूपए की राशि वधू के बैंक खाते में जमा कराने का प्रावधान किया गया है। नव वरवधूओ को उपहार भेंट करने के उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभाशीर्वाद प्रदाय किए गए। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह अभिनव योजना सभी वर्गो के लिए है। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ ने भी सम्बोधित कर आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  • स्वास्थ्य सुविधा: आयोजित वैवाहिक स्थल पर आमजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भी तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पृथक से काउंटर संचालित किए गए थे जिसमें मौजूद चिकित्सक डॉ उमा शाक्य सहित अन्य के द्वारा 18 मरीजो का परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार नि:शुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है। डॉ उमा ने बताया कि देहगांव की वधु मुस्कान प्रजापति का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अविलम्ब उपचार कर वैवाहिक रस्मो रिवाजो को पूरा कराया गया है।
  • शहनाई वादन: श्रीरामलीला मेला परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में एक तरफ जहां पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण कर विवाह सम्पन्न कराया गया है वहीं मौलवी द्वारा निकाह इस दौरान मंचान पर बैठे मुन्नालाल और मदन भाई के द्वारा शहनाई वादन कर वैवाहिक कार्यक्रमों में छटा बिखेरी है।
  • कर्णप्रिय गीत: ग्रामीण विकास विभाग के अमले द्वारा बीच-बीच में बारातियों को कर्णप्रिय मधुर गीतो के गुंजन से मनोरंजन किया गया है। किशोर कुमार सहित अन्य गायको के गानो को हू-ब-हू धर्मेन्द्र जाट और बसंत राठौर के द्वारा गाने पर उक्त दोनो गायकों ने भी वाहवाही बटोरी है। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र हुडेंत ने किया। कार्यक्रम स्थल पर वरवधु पक्षो के रिश्तेदारो के अलावा गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Comment