नई ऊंचाई पर मारुति सुजुकी, शेयर बाजार में बना दिया रिकॉर्ड; पहली बार भाव 10 हजार के पार

मुंबई: देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज (recorded) हो गया है. मारुति सुजुकी के शेयरों (Share) ने आज गुरुवार के कारोबार में अपना नया रिकॉर्ड हाई (record high) बना दिया और इसके साथ-साथ भाव पहली बार 10 हजार रुपये के पार निकल गया.

गुरुवार को दोपहर के 2 बजे मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई पर 2.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 10,050 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था. दिन के कारोबार में एक समय मारुति सुजुकी का शेयर 10,062.15 रुपये तक के स्तर तक पहुंचा, मारुति सुजुकी के शेयर का 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर है. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब इस ऑटो कंपनी का शेयर 10 हजार रुपये के पार निकला है.

कंपनी के शेयरों में आई इस रैली से उसके निवेशकों को भी फायदा हुआ. एक दिन में मारुति सुजुकी के निवेशकों की दौलत में 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. वहीं कंपनी का मार्केट कैप अब 3.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण भी आज पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ है.

मारुति सुजुकी के शेयरों ने पिछले कुछ महीने के दौरान जबरदस्त रैली दिखाई है. इसी साल मार्च में कंपनी के एक शेयर का भाव 8,200 रुपये के आस-पास तक गिर गया था. इस तरह देखें तो बीते 5 महीने के दौरान मारुति सुजुकी के शेयर ने बाजार में करीब 30 फीसदी की तेजी दिखाई है. दूसरे शब्दों में कहें तो वित्त वर्ष 2023-24 कंपनी के लिए काफी फायदे वाला साबित हो रहा है.

जून 2023 के हिसाब से मारुति सुजुकी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो सबसे ज्यादा 56.48 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है. उसके बाद 21.87 फीसदी शेयरों के साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का नंबर है. म्यूचुअल फंडों के पास कंपनी के 11.25 फीसदी शेयर हैं, जबकि 5.41 फीसदी शेयरहोल्डिंग अन्य घरेलू निवेशकों की है. मारुति सुजुकी के 4.99 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के पास हैं.

कंपनी को पहली तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 2,485 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट हुआ है. साल भर पहले यानी जून 2022 तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 1,012 करोड़ रुपये के पास रहा था. इस तरह देखें तो एक साल में कंपनी के मुनाफे में 145 फीसदी की शानदार तेजी आई है. कंपनी को ज्यादा बिक्री, बेहतर मार्जिन और लागत को कम करने के प्रयासों से मदद मिली है.

Leave a Comment