पेंशनर्स दिवस पर आर्शीवाद लेने पेंशनरों के बीच पहुंचे महापौर

  • 100 से अधिक पेंशनरों को शॉल, श्रीफल एवं बैग भेंट कर किया सम्मानित

जबलपुर। गत दिवस पेंशनर्स दिवस के मौके पर नगर निगम प्रांगण में तकनीकी अधिकारी कर्मचारी एवं मध्यप्रदेश नगर निगम एवं नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पेंशनरों के बीच पहुॅंचकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने हाथ जोड़कर उन्हें शॉल, श्रीफल एवं बैग भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, कर्मचारी संघों के वरिष्ठ नेता एवं अध्यक्ष पं राम दुबे, कपिल दुबे, अतुल आनंद दुबे, राहुल दुबे आदि ने भी सभी पेंशनरों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

इस अवसर पर महापौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम में मैं जब तक प्रथम नागरिक की हैसियत से महापौर के पद पर पदस्थ हूॅं तब भी और जब महापौर नहीं रहूॅगा। समय भी ये हमारे सभी पेंशनर्स गार्जियन के रूप में मेरे लिए आदरणीय रहेगें और मैं इनके हितों के लिए एक कदम आगे बढ़कर इन सभी आदरणीयों का सहयोग करूंगा। सम्मान समारोह के संबंध में कर्मचारी संघों के वरिष्ठ पदाधिकारी पं राम दुबे एवं कपिल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनर्स दिवस पर लगभग 100 से अधिक पेंशनरों को सम्मान समारोह में आमंत्रित कर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नूए नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज एवं नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Comment