परिषद के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया मिलन समारोह

आष्टा। नगरपालिका में निर्वाचित परिषद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने परिषद के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त सीएमओ राजेश सक्सेना को बधाई देते हुए स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफ्जुर्रहमान भैया मियां, आरिस अली, मेहमूद अंसारी, सुभाष नामदेव, शेख रईस, अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया अतिथि के रूप में मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि विगत एक वर्ष से पूरी परिषद एक साथ मिलजुलकर कार्य कर रही है। शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। जबसे नगर की जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद प्रदान कर नगर की सेवा के लिए परिषद में भेजा है हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर नगर में विकास कार्य कराए जा रहे है और आगे भी निरंतर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को करवाया जाएगा। साथ ही नगर में वृहद स्तर की विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है जो शीघ्र ही शासन स्तर से स्वीकृत होकर धरातल पर उतरेगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मैं आपकी आस्थावान नगरी का ही बेटा हूं, मेरा जन्म आष्टा नगर में ही हुआ है। मेरी मां का सपना था कि जब भी मैं इस लायक बनूं तो आष्टा नगर में अपनी सेवा प्रदान करू। इसी के फलस्वरूप प्रभु कृपा से मुझे आष्टा नगर के नागरिकों या यूं कहूं कि मैं अपने घर के परिवारजनों की सेवा करने आया हूं। आप सभी के सहयोग से 24 घंटे कार्य कर हर एक समस्या का निराकरण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, यश कौशल, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, अजय द्विवेदी, गबू सोनी, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, ममता बम्हुरे, पार्वती शर्मा, आशीष बैरागी, वैभव मेवाड़ा, शिवराज अहिरवार, रोहित कालेलकर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment