व्यापारी संगठन ने पूर्व नपाध्यक्ष परमार का अभिनन्दन किया

आष्टा। कृषि उपज मंडी प्रांगण आष्टा में 25 वर्ष पुर्व व्यापारी गण ने मां भगवती राज राजेश्वरी माता महालक्ष्मी का भव्य मंदिर बनाया । यह मंदिर नगरवासियों तथा आसपास के क्षेत्रवासियों की धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है । मंडी व्यापारियों ने मन्दिर प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लक्ष्मी मंदिर का त्रि दिवसीय भव्य रजत जयंती महोत्सव मंडी प्रांगण में उत्साह से मनाया । बुधवार को नगर भोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी अनाज तिलहन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने किया जिसमें राजनीतिक , सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्र के अग्रणी व्यक्तित्त्व एवम गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया । इस क्रम में


मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा जिला कांग्रेस कमेटी सिहोर एवम नगर पालिका परिषद आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार का जीवन के सभी क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों , व्यक्तित्व एवम कृतित्व का उल्लेख करते हुऐ प्रतीक चिन्ह, दुपटटा तथा पुष्प माला पहना कर स्वागत एवम अभिनन्दन किया , साथ ही फल सब्जी मंडी संघ के तथा कुशवाह समाज के जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह का भी स्वागत किया । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर , महासचिव दिनेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारी गण व्यापारी गण का नगर भोज रजत जयंती उत्सव सफलतापूर्वक मनाने तथा उनके सम्मान हेतु आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment